रुद्रपुर, जून 17 -- खटीमा। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी के पूर्व छात्र सक्षम आर्यन ने ऑल इंडिया नीट की परीक्षा में सफल होकर अपना परचम लहराया है। ऑल इंडिया स्तर पर छात्र ने 4144 रैंक हासिल कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्कूल एम डी धीरेन्द्र भट्ट ने कहा कि लक्ष्य निर्धारण से ही सफलता मिलती है। छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, मनीष चंद, विक्टर आईवन, अशोक जोशी, हरीश भट्ट, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, ऊषा चौसाली, ऊषा भट्ट, हेमलता बोरा, लिंसी त्यागी, शिल्पा सक्सेना, कल्पना चंद, हेमा भट्ट आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...