रुद्रपुर, नवम्बर 16 -- खटीमा। उत्तराखंड संस्कृत एकेडमी हरिद्वार द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी, छिनकी फार्म की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी 12 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया। राणा प्रताप इंटर कॉलेज, खटीमा में 14-15 नवंबर को आयोजित इन प्रतियोगिताओं में स्कूल के बच्चों ने कनिष्ठ और वरिष्ठ दोनों वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कनिष्ठ वर्ग में डायनेस्टी के छात्रों ने संस्कृत नाटक, समूहगान, आशुभाषण, श्लोकोच्चारण, समूह नृत्य और वाद-विवाद में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं वरिष्ठ वर्ग में भी संस्कृत नाटक, समूह नृत्य, वाद-विवाद, आशुभाषण, श्लोकोच्चारण और समूहगान में पहला स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार सभी 12 टीमों ने ब्लॉक स्तर पर स्वर्णिम सफलता अर्जित की। विजेता टीम...