रुद्रपुर, मई 3 -- खटीमा। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा ने देश की आजादी में विशेष भूमिका निभाने वाले शहीद वीर केसरी चंद को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद केसरी चंद की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर विद्यालय प्रबंधन समिति ने उनकी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनके बलिदान को याद किया। प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने देश के सपूत शहीद केसरी चंद के बलिदान को याद किया। यहां डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, सुरेश ओली, अशोक जोशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...