रुद्रपुर, सितम्बर 8 -- खटीमा। डायनेस्टी में आयोजित समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सोमवार को हुए सम्मान समारोह में स्कूल के एमडी धीरेन्द्र भट्ट ने माहभर में हुई खेल, प्रतियोगिता, क्विज में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षा के साथ-साथ खेल और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। यहां सीबीएसई के क्लस्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता, भारत विकास परिषद की आयोजित शाखा स्तरीय हिंदी और संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता, सीबीएसई की एथलेटिक्स प्रतियोगिता, उत्तराखंड संस्कृत बाल प्रतिभा प्रदर्शनम, शतरंज प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। यहां स्कूल की डायरेक्टर प्रेमा भट्ट ने एक माह के दौरान स्कूल के बच्चों को मिली उपलब्धि को उनकी मेहनत ...