रुद्रपुर, फरवरी 19 -- खटीमा, संवाददाता। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर हुए कार्यक्रम का शुभारंभ छत्रपति शिवाजी महाराज की वीर गाथाओं के गुणगान व उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से संबंधित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने शिवाजी महाराज के जीवन से संबंधित भावों को कविता, नृत्य आदि के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए उनके द्वारा दिए गए बलिदान के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब लक्ष्य जीतने का हो तो उसे प्राप्त करने के लिए कितना भी परिश्रम, कोई भी मूल्य ,क्यों न हो उसे चुकाना ही पड़ता है।" यह प...