रुद्रपुर, दिसम्बर 30 -- खटीमा। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म की संगीत टीम ने 25 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक सत्यवाणी संगीत की जुबानी गुरुदेव अवधूत लक्ष्मी नारायण कृत सत्यवाणी भजन कार्यक्रम, नारायणी धाम अलवर राजस्थान में प्रतिभाग करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की संगीत टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए पाँच लाख रुपये व ट्रॉफी जीतकर विद्यालय व क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। संगीत टीम में विद्यालय के संगीत प्रशिक्षक नर सिंह कुंवर, ऊधम सिंह, रेनू उपाध्याय छात्रा प्रियांशी बिष्ट, छात्र जतिन कठायत,आर्यन मनोला ने प्रतिभाग किया।इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने संपूर्ण टीम को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि संगीत के क्षेत्र में विद्यालय की यह विशेष उपलब्धि है। संगीत प्रशिक्षकों व छात्र-छात्राओं के कठोर परिश्र...