चम्पावत, अक्टूबर 16 -- खटीमा। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म ने बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप के निर्देशन में डिजिटल लाइब्रेरी पीएम थारू राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। चार स्वर्ण, चार रजत और चार काँस्य पदक जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम के समन्वयक निर्मल कुमार न्योलिया और उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्रों ने विज्ञान नाटक प्रतियोगिता के साथ-साथ विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उपरोक्त मेडल जीते। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने नाटक प्रतिभा के साथ-साथ विज्ञान प्रदर्शनी में अपने नव...