रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- खटीमा, संवाददाता। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म में गुरुवार को दशहरा धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने दुर्गा मां और रामायण के कई किरदारों की पोशाकें पहन कर प्रेरणादायक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने नवरात्र पर कन्याओं का पूजन कर सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता रानी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया गया। प्रबंध निदेशक भट्ट ने कहा कि दशहरा बुराई पर विजय का पर्व है। इस दौरान विद्यालय की डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू, प्रशासनिक अधिकारी, मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आइवन सहित समस्त स्टाफ ने दशहरे की शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...