रुद्रपुर, जुलाई 19 -- खटीमा। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिंनकी के छात्र लक्ष्य गहतोड़ी और अमन गिरी ने सीबीएसई नॉर्थ जोन बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। 11 से 16 जुलाई तक सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में लक्ष्य गहतोड़ी ने असाधारण कौशल का प्रदर्शन करते हुए बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उनके कला कौशल व उपलब्धियों की सराहना की और विद्यार्थियों के भविष्य में निरंतर सफलता की कामना की विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, सुरेश ओली, भरत बिष्ट, परविंदर खाती, दि...