रुद्रपुर, अप्रैल 15 -- खटीमा, संवाददाता। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर तीन स्वर्ण पदक व एक रजत पदक जीता। 13 से 14 अप्रैल को लोहाघाट के युवा भवन में जिला कराटे एसोसिएशन चम्पावत के तत्वावधान में जिला कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय की छात्रा साक्षी भंडारी, रीना कठायत, लक्ष्य गाहतोड़ी ने स्वर्ण पदक व कल्पित थ्वाल ने रजत पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने समस्त पदक विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय की डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईव ने बच्चों को बधाई दी।

हिंदी...