बिहारशरीफ, फरवरी 28 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : डायनासोर पार्क समेत 45.28 करोड़ की योजनाओं को मिली हरी झंडी छतबीड़ की तर्ज पर राजगीर नेचर सफारी में सूबे का पहला डायनासोर पार्क बनाने पर खर्च होंगे 22.88 करोड़ वेणुवन, जेपी उद्यान, वन क्षेत्र व घोड़ाकटोरा को वैश्विक सुविधाओं से लैस करने की भी हैं योजनाएं फोटो : घोड़ाकटोरा : सूबे का पहला ईको-टूरिस्ट प्लेस घोड़ाकटोरा। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। अति प्राचीन भारतीय सभ्यता का गवाह रहा राजगृह को वैश्विक रूप देने के लिए मास्टर प्लान निर्माण पर काम चल रहा है। इसी कड़ी में नेचर सफारी में सूबे का पहला डायनासोर पार्क समेत 45.28 करोड़ की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सरकार ने हरी झंडी दे दी है। हरियाणा के छतबीड़ की तर्ज पर बनने वाले डायनासोर पार्क की स्थापना पर 22.88 करोड़ खर्च करने का अनुमान ल...