सीवान, जुलाई 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। डायट सीवान के सभागार में द्वितीय वर्ष में उत्प्रेषित प्रशिक्षुओं के वर्ग संचालन व नामांकन के संदर्भ में एक बैठक शनिवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. एस.पी. सिंह ने इस संदर्भ में आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तय शुल्क, जिसमें सामान्य, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा प्रशिक्षुओं के लिए रुपया 8500 रुपये व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग के लिए 5 हजार रुपये चालान के माध्यम से संस्था में जमा करने हैं। प्राचार्य ने बताया कि नामांकन शुल्क चालान के द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई निर्धारित की गई। वर्ग संचालन 14 जुलाई सोमवार से से प्रारंभ होंगे। वर्ग संचालन की समय सारिणी तैयार कर प्रशिक्षुओं के व्हाट्सएप समूह व संस्थान ...