कोडरमा, मार्च 9 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में शनिवार को व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत नावाचारी कार्यक्रम और व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत बस्तारहित दिवस पर दो दिनी प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि डीईओ अविनाश राम, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कंचन कुमारी शामिल हुए। प्रशिक्षण में 49 स्कूलों के शिक्षक मौजूद थे। डीईओ श्री राम ने का कहा कि बच्चों में पूर्व व्यवसायिक शिक्षा नावाचारी कार्यक्रम का स्कूल स्तर पर किया जाना आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों से स्कूल स्तर पर बच्चों को खुशनुमा वातावरण में उनके हुनर को निखारने का आह्वान किया। क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कंचन ने स्कूल स्तर पर सभी शिक्षकों की सहभागिता से इसे लागू करने पर बल दिया। संस्थान की प्राचार्य सरिता कुमारी ने कार्यक्रम की विस...