कौशाम्बी, जून 21 -- मुख्यालय स्थित डायट मैदान में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन सुबह छह बजे किया जायेगा। इसके लिए जिले स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। योग दिवस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी शिरकत करेंगे। शनिवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। इस मौके पर मुख्यालय मंझनपुर स्थित डायट मैदान में वृहद योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में सुबह छह बजे से कलक्ट्रेट, विकास भवन समेत विभिन्न कार्यालयों में तैनात अफसरों द्वारा योग किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह भी शिरकत करेंगे। इसे लेकर डीएम के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...