पलामू, दिसम्बर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट)-मेदिनीनगर में बुधवार को कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग का कार्यक्रम किया गया। इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। करियर काउंसिलिंग का उदघाटन डायट के प्राचार्य अमृता सिंह, सभी संकाय सदस्य, विषय विशेषज्ञों ने सामूहिक रूप से उद्घाटन किया। विज्ञान, कला एवं वाणिज्य के लिए विशेषज्ञ के तौर पर डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ राजकुमार और कुमार यूनिक ने करियर से जुड़ी लगभग सभी विषय वस्तु पर अपनी प्रस्तुति दी। विषय के वक्ताओं ने कहा कि बदलते परिवेश में तकनीक का इस्तेमाल अपने शिक्षण के साथ भविष्य के साथ से कैसे जोड़ सकते हैं इस पर गहन चर्चा की गई।...