अयोध्या, नवम्बर 16 -- अयोध्या, संवाददाता।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में संपूर्ण एकीकृत शिक्षक मॉड्यूल पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का समापन हो गया। 10 से 14 नवंबर तक आयोजित इस प्रशिक्षण में जनपद अयोध्या के चार ब्लॉकों मसौधा,पूरा, रुदौली एवं अमानीगंज के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए डायट के प्राचार्य व उप शिक्षा निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने सभी प्रशिक्षित शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण केवल पाठ्यक्रम पूरा करना नहीं है, बल्कि एक नए शैक्षिक दृष्टिकोण की शुरुआत है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपनी कक्षाओं को 'रटने' से समझने की ओर ले जाने का केंद्र बनाएं। प्राचार्य ने सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र देते हुए इस प्रशिक्षण के मूलभूत तत्वों को ...