हजारीबाग, मार्च 1 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल एवं जिला शिक्षा अधीक्षक, हजारीबाग की ओर से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों एवं कार्यालयों से सेवानिवृत्त शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट, हजारीबाग में 28 फरवरी को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी को सेवानिवृत्ति पावनाओं के कागजात उपलब्ध कराए गए। सम्मानित होने वाले शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों में गुलाब साव, सेवानिवृत्त लिपिक, कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी, हजारीबाग, फागू राम, सेवानिवृत अनुसेवक, कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी, हजारीबाग, अरविन्द कुमार, सेवानिवृत्त लिपिक, 2 उच्च विद्यालय कटकमसांडी, कपिल देव प्रसाद, सेवानिवृत्त लिपिक, 2 उच्च विद्यालय वि...