औरैया, दिसम्बर 16 -- अजीतमल, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) अजीतमल में चल रहे तीन दिवसीय संवैधानिक एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रभाव लगातार शिक्षकों पर देखने को मिल रहा है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन संवादात्मक और गतिविधि आधारित सत्रों के माध्यम से शिक्षकों को संवैधानिक चेतना और मानवीय दृष्टिकोण से जोड़ा गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक गंगा सिंह राजपूत ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण मानव जीवन की वास्तविक आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया गया है। उन्होंने शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे प्रशिक्षण के प्रत्येक बिंदु को ईमानदारी और तन्मयता के साथ आत्मसात करें तथा इसे अपने व्यवहार और शिक्षण...