प्रयागराज, जुलाई 29 -- प्रयागराज। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सेंटर आफ एक्सीलेंस योजना के तहत मंगलवार को 'दुकान' खोली गई जिसका नाम-'खुशियों का है यह स्थान, नाम है अपनी दुकान' रखा गया है। उद्घाटन करते हुए प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने दुकान से शैक्षिक सामग्री क्रय कर उसकी राशि को बॉक्स में डाला और दुकान किस प्रकार से व्यवस्थित एवं सृजित की जाए पर चर्चा परिचर्चा की। प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने बताया कि दुकान का उद्देश्य प्रशिक्षुओं में नैतिक मूल्य, आत्म नियंत्रण और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास करना है ताकि कठिनाइयों का समाधान वह स्वयं कर सकें। इसके लिए एक समिति बनाई जाएगी जो दुकान का संचालन करेगी। यह प्रत्येक दिवस में लगाई जाएगी जिसमें निर्धारित रेट लिस्ट पर वस्तुएं (स्टेशनरी, स्नैक्स आदि) उपलब्ध होंगी। पास में बॉक्स रखा जाए...