रामपुर, नवम्बर 10 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को प्रज्ञा मॉड्यूल प्रशिक्षण के प्रथम बैच शुरु हुआ। डायट के प्राचार्य-अपर शिक्षा निदेशक अशोक कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य अशोक कुमार ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि शिक्षक समाज का वास्तविक मार्गदर्शक होता है। उसके अंदर मानवीय और संवैधानिक मूल्यों की गहराई जितनी अधिक होगी,उतना ही वह विद्यार्थियों को सशक्त नागरिक बना सकेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता उजमा, बृजराज किशोर, राजेश कुमार, सचिन गौतम,रोहित दुबे और प्रेमचंद ने प्रशिक्षण सत्रों का संचालन किया और प्रतिभागी शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों व चर्चाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के प्रथम बैच में प्रतिभागी शिक्षकों में सय्यद आफाक हुसैन, मकसूद अहमद, हरीश गंगवार,...