पीलीभीत, नवम्बर 7 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे तीन दिवसीय आवश्यकता आधारित कला प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत जनपद में कार्यरत कला अनुदेशकों को वॉल पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कला अनुदेशकों द्वारा विभिन्न कलाओं पर आधारित जैसे वर्ली आर्ट, बंगाली आर्ट, कथकली, मॉडर्न आर्ट आदि से संबंधित चित्रांकन किया। प्रभारी प्राचार्य श्री दरवेश कुमार ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण के द्वारा कला अनुदेशकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है यह उनके द्वारा बनाये गये चित्रों में प्रदर्शित होता है।प्रशिक्षण प्रभारी डायट प्रवक्ता नीलेश नाथ तथा मास्टर ट्रेनर रईस अहमद अंसारी और अरशद हुसैन खान के नेतृत्व में अनुदेशकों ने पेंटिंग का कार्य किया। संस्थान के पेंटिग कार्य में समस्त डायट प...