प्रयागराज, जून 30 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सोमवार को शिक्षा की एक नई पहल शिक्षा चौपाल का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य डायट राजेंद्र प्रताप ने चौपाल में डीएलएड प्रशिक्षुओं को विश्व के देशों और उनकी राजधानियों से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (सामान्य ज्ञान) कराई। डायट प्रवक्ता पंकज कुमार यादव, वीरभद्र प्रताप और ऋचा राय ने शिक्षा चौपाल के महत्व को बताया। प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने बताया कि शैक्षिक चौपाल हर शनिवार को लगेगी। इस दौरान डॉ. अमित सिंह, डॉ. अंबालिका मिश्रा, डॉ. राजेश कुमार पांडेय, विपिन कुमार, डॉ. अब्दुल मोहयी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...