देहरादून, दिसम्बर 11 -- देहरादून। डायट देहरादून में माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों के लिए राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2025 और जेंडर संवेदीकरण पर तीन दिवसीय कार्यशाला गुरुवार से शुरू हुई। कार्यशाला का उद्घाटन हेमलता गौड़ उनियाल, राकेश जुगरान, प्रदीप कुमार रावत और राम सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम में हेमलता गौड़ उनियाल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है। राम सिंह चौहान और डॉ. विजय सिंह रावत ने शिक्षा नीति की रूपरेखा समझाई, जबकि राकेश जुगरान ने राज्य पाठ्यचर्या 2025 के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...