पूर्णिया, अगस्त 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के सहयोग से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट श्रीनगर एवं वर्ल्ड बीइंग इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में इनलाइट कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत भावनात्मक कल्याण एवं युवा स्वास्थ्य विषय पर पूर्णिया जिले के तीन प्रखंडों के 10 प्रायोगिक मध्य विद्यालय के 2-2 शिक्षक-शिक्षिकाओं का चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण डायट के प्रागंण में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मध्य विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को डायट के व्याख्याता एवं वर्ल्डबीइंग इंडिया फाउंडेशन के प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के चारित्रिक गुणों, भावनाओं की पहचान एवं समझ तथा मुश्किल भावनाओं के प्रबंधन सहित भावनात्मक समुत्थान के विभिन्न कौशलों के बारे में विस्त...