बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- डायट में प्रशिक्षु शिक्षकों को दिए गए सर्पदंश से बचाव के गुर जागरूकता की कमी है सर्पदंश से मौतों का बड़ा कारण:विशेषज्ञ विषैले और विषहीन सांपों की पहचान के सिखाए गए आसान तरीके एंटी-वेनम वाले अस्पताल का पता बताने वाले मोबाइल ऐप की भी दी गई जानकारी फोटो: सांप कार्यशाला: नूरसराय डायट में सर्पदंश से बचाव विषय पर आयोजित कार्यशाला में जानकारी देते विशेषज्ञ। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नूरसराय में शनिवार को 'सांपों के साथ सह-अस्तित्व और सर्पदंश के खतरों को कम करने जैसे महत्वपूर्ण विषय पर कार्यशाला हुई। इसका मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं को सांपों और सर्पदंश के बारे में वैज्ञानिक जानकारी देना था। ताकि, वे समाज में फैली भ्रांतियों को दूर कर सकें और लोगों की जान बचा सकें। वरीय व्याख्याता डॉ. पुष्कर...