दरभंगा, अगस्त 9 -- दरभंगा। राज्य शिक्षा, शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, किलाघाट, दरभंगा एवं वर्ल्डबीइंग इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में ईन लाईट कार्यक्रम के अंतर्गत 'भावनात्मक कल्याण एवं युवा स्वास्थ विषय पर जिले के 10 प्रायोगिक मध्य विद्यालयों के दो-दो शिक्षक-शिक्षिकाओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। इन चार दिनों में चारित्रिक गुण, कृतज्ञता, भावनात्मक बुद्धिमता के साथ कई कौशल जैसे समस्या समाधान, संवाद कौशल, सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श, हिंसा, जेंडर इत्यादि की जानकारी दी गयी। अब ये शिक्षक अपने-अपने विद्यालय में वर्ग सात और आठ के बच्चों के साथ पाठ विनमय करेंगे। प्राचार्य डॉ. संजय चौधरी और उप प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मानसिक स्वस्थ्य को ठीक रखना बेहद जरूरी है।...