घाटशिला, नवम्बर 4 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित डायट में सोमवार को जिले के उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों के पुस्तकालयों के उन्मुखीकरण पर एक दिवसीय गैर-आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्थान के प्रभारी प्राचार्य रामनाथ सिंह ने कार्यशाला के नियमों की जानकारी दी। इस कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में जमशेदपुर के चिन्मया विद्यालय, बिष्टुपुर की अनुभवी पुस्तकालयाध्यक्ष नीतू सिंह और पुष्पा सिंह उपस्थित थीं। अवसर पर प्रशिक्षकों ने पुस्तकालय और पुस्तकालयाध्यक्ष का महत्व,आकर्षक और अनुकूल वातावरण योग्य बनाना, पठन संबंधी गतिविधियां आयोजित करना जैसे कहानी श्रवण, बुक टॉक, बुक रिव्यू, पठन प्रतियोगिता, लेखक परिचय, भेंट वार्ता और पुस्तक मेला जैसे रचनात्मक आयोजन करना सिखाया गया। इसमें रीडिंग क्लब का निर्माण करना,...