मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में दो दिवसीय नवाचार एवं नॉलेज शेयरिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद व शामली से आए सौ से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए, जिन्हें सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। डायट में आयोजित कार्यक्रम में जनपद व शामली से आए प्रतिभागियों ने अपने नवाचारों को निर्णायक मंडल के समक्ष पीपीटी एवं हार्ड कॉपी के रूप में प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल द्वारा चुने गए इन प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के साथ ही सहभागिता प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया। इसके साथ ही डीएलएड प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। प्राथमिक स्तर अभिषेक त्यागी प्रथम, प्रीति चौहान द्वितीय व रजनी रानी तृतीय स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक स्तर पर सूरज प्रथम, नेहा शर्मा द्वितीय व शिप्रा गर्ग तृतीय स्...