पीलीभीत, दिसम्बर 5 -- बीसलपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में विधायकी दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक विवेक वर्मा ने किया। प्रतियोगिता में कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। बीसलपुर डायट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दो दिवसीय विधायकी खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय विधायक विवेक वर्मा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों के अंदर खेलों के प्रति जजबा कायम करने का काम किया है। खेलों से जहां शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है तो वहीं खेलों के माध्यम से परिवार व देश का नाम रोशन करने का अवसर मिलता है, इसलिये बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिए। इस मौके पर प्...