बांका, अगस्त 31 -- बांका, निज संवाददाता। बांका के जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट में हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती पर जिलेभर में मनाए गए राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्रशिक्षु शिक्षकों और शिक्षिकाओं के बीच किया गया।शनिवार को प्रतियोगिता के समापन पर विजेता प्रतिभागियों को मेडल आदि देकर पुरुस्कृत भी किया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए खेल प्रशिक्षक सह खेल संयोजक डब्लू कुमार और व्याख्याता रंजू कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षुओं के बीच पुरुष और महिला वर्ग का बोरी यानी सैक रेस और आत्म नियंत्रण के परीक्षण के लिए लेमन स्पून रेस का आयोजन कराया गया।पुरुष श्रेणी में बोरी रेस में सेक्शन बी के ओमप्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,जबकि सी सेक्शन के सचिन दूसरे और तीसरे स्थान पर बी सेक्शन के नितेश और ए सेक्शन क...