रुडकी, जून 9 -- मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्यक्रम परामर्श समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समग्र शिक्षा के सालाना कार्य एवं योजना के लिए चर्चा हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 72.40 लाख रुपये और सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के 11.89 लाख रुपये के बजट का अनुमोदन किया गया। सीईओ आकांक्षा कोंडे ने निर्देश दिए कि कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए योजना तैयार की जाए। इसके तहत छात्रों की राज्य से बाहर शैक्षिक संस्थानों की एक्सपोजर विजिट आयोजित की जाए। इसमें छात्र व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत बढ़ई, कुकिंग, इलेक्ट्रशियन, तैराकी आदि जीवन कौशल सीखाने के लिए प्रशिक्षण दिलाए जाए। बैठक में डायट प्राचार्य कैलाश डंगवाल, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक आशुतोष भंडारी, एससीईआरटी द...