बदायूं, अगस्त 1 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्लेसमेंट ड्राइव के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने डीएलएड के छात्र- छात्राओं के लिए इग्नू के विभिन्न कोर्स के बारे में जानकारी दी। मुख्य वक्ता ने छात्र-छात्राओं को बताया कि किस प्रकार से शिक्षा के क्षेत्र में एवं अन्य क्षेत्र में स्वरोजगार आधारित इग्नू के पाठ्यक्रम उपयोगी हो सकते हैं। उन्होंने आज के इस आधुनिक युग में रोजगार प्राप्त करने के विभिन्न साधनों पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता निशा यादव ने किया। डायट प्राचार्य गिरजेश कुमार चौधरी, डायट प्रवक्ता अमित शर्मा प्रवक्ता, दिलीप कुमार, मोहम्मद सरवर, रजनी सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...