रुद्रपुर, जून 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। डायट में 24 से 26 जून तक बच्चों में विज्ञान और गणित विषय के प्रति रूचि विकसित करने को लेकर डीएलएड प्रशिक्षुओं और संकाय सदस्यों के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रयोगों एवं गतिविधियों के माध्यम से विज्ञान एवं गणित विषय की समझ विकसित की गई। अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन की संदर्भदाता भारती शर्मा ने एसटीईएम लैब में प्रयोगों के माध्यम से प्रशिक्षुओं को गणित, विज्ञान के सिद्धांतों को बताया। डायट की प्राचार्य डॉ. अंजता बिष्ट ने डीएलएड प्रशिक्षुओं से अपने शिक्षण के दौरान इनका प्रयोग करने को कहा। कार्यक्रम में डायट के संकाय सदस्यों बृजेश कुमार उप्रेती, डॉ. हरीश चंद्र शुक्ल, मनोज कुमार जोशी, कौशल त्रिपाठी, मुकुल कुमार पाल, रजनीश मणि पांडेय, दिनेश सिंह बिष्ट, डॉ. मनोज कुमार चौहान, अनिता पुजार...