आदित्यपुर, दिसम्बर 17 -- ग़म्हरिया, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों के तीन-तीन विद्यालयों को शामिल किया गया। इसमें तीन-तीन संवर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्श का प्रदर्शन किया। इसमें प्रत्येक संवर्ग से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को जिला स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जमशेदपुर वीमेंस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. वी श्यामला, महिला कॉलेज चाईबासा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. बबीता कुमारी, श्रीनाथ कालेज ऑफ़ एजुकेशन के असिस्टेंट प्रोफेसर लीना मोहन्ता, डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुरीना भुल्लर सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रा...