चित्रकूट, जनवरी 15 -- चित्रकूट। संवाददाता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर में आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास जल्द ही संचालित होगी। इसके लिए अत्याधुनिक उपकरण संस्थान को उपलब्ध कराए गए हैं। डायट प्राचार्य बीके शर्मा ने इस पहल को शिक्षक-शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में एक मील का पत्थर बताया है। उन्होंने कहा कि आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास भविष्य में गुणवत्तापूर्ण, समावेशी एवं आधुनिक शिक्षा को सशक्त आधार प्रदान करेगी। इन उपकरणों के माध्यम से डायट में संचालित आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास में शिक्षकों के प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी, सहभागितापूर्ण एवं व्यवहारिक बनाया जाएगा। इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल, प्रोजेक्टर एवं ऑडियो-वीडियो संसाधनों के उपयोग से प्रशिक्षण सत्रों में डिजिटल कंटेंट, सिमुलेशन, ऑनलाइन संसाधन तथा लाइव डेमो को सहज रूप स...