कौशाम्बी, मई 2 -- मंझनपुर ब्लॉक के बहादुरपुर गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय का डायट मेंटर कौशलेंद्र मिश्र ने सपोर्टिव सुपरविजन के तहत शुक्रवार की सुबह बच्चों की उपस्थिति व नामांकन का निरीक्षण किया। इसके बाद ग्रामीणों से संपर्क कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। डायट मेंटर ने अभिभावकों और छात्रों को स्कूलों में नामांकन और नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते हुए शिक्षा के महत्व को समझाया। विद्यालय में प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को नामांकन बढ़ाने और उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनसंपर्क अभियान का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक बच्चे स्कूलों में नामांकित हों और वह नियमित रूप से स्कूल में उपस्थित रहें, ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें। विद्यालय की प्रधानाध्यापक सोनी केसरवानी को...