मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में नए केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर जमीन की खोज के बीच तत्काल इसे शुरू करने के लिए अस्थाई भवन की खोज भी की जा रही है। बुधवार को शिक्षा विभाग के सचिव ने डीएम व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वीसी के जरिये इसकी समीक्षा की। जिले में एक नए केन्द्रीय विद्यालय के लिए जमीन की खोज का निर्देश दिया गया था। इसके लिए बेला इंडस्ट्रियल इलाके का प्रस्ताव भेजा गया था। विद्यालय की स्थापना के लिए पांच एकड़ की जमीन चाहिए। अभी पूरी तरह जमीन चिन्हित नहीं की गई है। ऐसे में तत्काल इसे शुरू करने को लेकर अन्य जगह की खोज के तहत जिले से डायट मुरौल का प्रस्ताव दिया गया। इसे लेकर शिक्षा सचिव ने वीसी में जानकारी ली और यहां केन्द्रीय विद्यालय संचालित करने को लेकर सभी बिन्दुओं पर रिपोर्ट भेजने का निर्...