मऊ, अक्टूबर 1 -- मऊ। शहर में सड़क की पटरियों पर हुए अतिक्रमण से आए दिन राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसमें फातिमा अस्पताल मोड़ से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जाने वाला मार्ग काफी व्यस्त है। इस बीच इस मार्ग पर सड़क पर एक ओर जहां पार्किंग के अभाव दोपहिया वाहन तो दूसरी ओर ठेले आदि पर दुकान सजाकर अतिक्रमण किए जाने से राहगीरों की दुश्वारियां बढ़ जाती हैं। बड़े वाहनों के निकलते समय जाम की समस्या भी बन जाती है। वहीं इन वाहनों की चपेट में आकर दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। शहर की प्रमुख समस्याओं में जाम की समस्या सबसे अधिक विकराल है। निजात दिलाने को लेकर जिला प्रशासन ने कई बार कवायद की, लेकिन समस्या जस की तस है। हालत ये है कि रास्तों के फुटपाथ इस समय वाहन पार्किंग के स्थल बन गए हैं। जाम से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली वाहनों...