उत्तरकाशी, अक्टूबर 31 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में तीन दिवसीय कक्षा-11 जनपद स्तरीय कौशलम पाठ्यचर्या शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में 70 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम संयोजक डायट प्रवक्ता संजय भट्ट एवं सह-संयोजक डायट प्रवक्ता अरविंद चौहान के दिशा निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य सभी विद्यालयों में कौशलम कक्षाएं संचालित कर छात्रों में उद्यमशील मानसिकता को विकसित करना तथा उन्हें स्वयं अपने व्यवसाय की ओर उन्मुख करना है। जिससे वे 21वीं सदी की आवश्यकताओं एवं कौशलों को आत्मसात कर भविष्य के लिए तैयार हो सके। कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर डॉ अपर्णा रावत, डॉ अनिल नौटियाल, गणेश कुनियाल, नितेश चौहान द्वारा किया गया। जिन्होंने जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षकों को 'क...