उत्तरकाशी, नवम्बर 11 -- राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर सोमवार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट (उत्तरकाशी) के तत्वाधान में जनपद उत्तरकाशी के नवाचारी व उत्कष्ट शिक्षकों तथा एसएमसी को सम्मानित किया गया। इसमे प्रत्येक ब्लॉक से तीन-तीन शिक्षकों व एसएमसी को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न एवं शॉल ओढ़ाकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने कहा कि शिक्षक अपनी कक्षाओं में छात्रों के रूप में देश के भविष्य का निर्माण करने और उसे संवारने के काम करते हैं, अपने छात्रों को ऊंचे मुकाम पर देखना चाहते हैं। कार्यक्रम में डायट प्राचार्य संजीव जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत कर कहा कि डायट द्वारा जिले के प्रत्येक ब्लॉक से एक शिक्षक प्राथमिक, एक शिक्षक उच्च प्राथमिक और एक शिक्षक माध्यमिक से ...