उत्तरकाशी, दिसम्बर 12 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में आयोजित जेंडर संवेदनशीलता प्रशिक्षण का शुक्रवार को विधिवत समापन हो गया है। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर लैंगिक समानता को सुदृढ़ बनाने और शिक्षकों में जेंडर संवेदनशील दृष्टिकोण विकसित करने पर जोर दिया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में अयोजित प्रशिक्षण में उत्तरकाशी के भटवाड़ी, नौगांव और पुरोला ब्लॉकों के 56 प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया। समापन सत्र में डायट प्राचार्य संजीव जोशी ने जेंडर समानता को विद्यालयी वातावरण का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए प्रतिभागियों को इसे व्यवहारिक रूप से लागू करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण का संचालन एवं समन्वयन बबीता सजवाण तथा गोपाल सिंह राणा द्वारा किया गया। इन्हीं दोनों द्वारा कार्यक्रम मे...