वाराणसी, फरवरी 28 -- पिंडरा, संवाद। डायट प्राचार्य और उपशिक्षा निदेशक उमेश कुमार शुक्ल ने शुक्रवार को पिंडरा ब्लाक के कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी के स्टेट अवॉर्डी शिक्षक कमलेश कुमार पांडेय की कक्षा में लगभग 30 मिनट तक बच्चों के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने अन्य शिक्षकों को भी शिक्षण के टिप्स दिए। डायट प्राचार्य ने बच्चों से सवाल पूछे, उनके प्रश्नों का भी जवाब दिया। उन्होंने विद्यालय को पॉलिथीन मुक्त बनाने का प्रयास करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। स्मार्ट क्लास में बच्चों से पढ़ाई के बारे में जाना और शिक्षक से भी पूछताछ की। अध्यापकों को उपचारात्मक शिक्षण के बारे में उपयोगी सुझाव दिए। इस दौरान एआरपी रामसेवक यादव, प्रधानाध्यापक प्रवीण सिंह, अध्यापक कमलेश पांडेय, धर्मराज अंजुम, आरती, सुमन, चंद्रकला, सुजीत, प्रतिभा, प्रमोद, जय ह...