गाजीपुर, जुलाई 1 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य कोमल यादव साठ वर्ष की उम्र पूर्ण करने के बाद सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने अपना चार्ज जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह को दिया। इससे पूर्व वे मिर्जापुर में जेडी, प्रयागराज में डीआईओएस, डायट सिद्धार्थनगर में प्राचार्य के पद पर रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में मैंने डायट को बेहतर बनाने की कोशिश की है। डायट के हर कार्य में गुणवत्ता और पारदर्शिता लाकर प्रदेश स्तर पर इसकी पहचान बनाई है। पूर्व जेडी चन्द्रजीत यादव ने एक योग्य प्रशासनिक अधिकारी बताते हुए उनके कार्यशैली की प्रसंशा की। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव, वरिष्ठ प्रवक्ता अभय कुमार चन्द्रा, हरिओम यादव, शिवकुमार पांडे, सर्वेश राय, आलोक तिवारी, बृजेश कुमार,...