आजमगढ़, जून 24 -- आजमगढ़,संवाददाता। परिषदीय स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता एवं छात्रों में गुणात्मक सुधार का आंकलन डायट के प्रवक्ता करेंगे। इसके साथ ही बच्चों की उपस्थित, ठहराव आदि की भी निगरानी करेंगे। डायट प्रवक्ता को प्रत्येक माह में दस-दस विद्यालयों का पर्यवेक्षण करना है। ग्रीष्मावकाश की छुट्टी खत्म होने के बाद डायट प्रवक्ता स्कूलों पर पहुंचेंगे। जिले में 2706 परिषदीय और 22 कस्तूरबा विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में अकादमी गतिविधियों में शिथिलता बरतने, समय-सारणी का सही पालन न होने समेत अन्य खामियों को दूर करने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इसमें डायट प्राचार्य, एक वरिष्ठ प्रवक्ता, दो प्रवक्ता (इनमें एक महिला प्रवक्ता) और तकनीकी सहायक शामिल हैं। परिषदीय स्कूलों में बच्चों के नामांकन, ठहरा...