चम्पावत, जून 2 -- लोहाघाट। डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. अरुण कुमार तलनियां के सेवा निवृत होने पर डायट परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। जिसमें स्टाफ सदस्यों, कार्यालय अभिकर्मियों और डीएलएड प्रशिक्षु शामिल रहे। डायट के प्राचार्य दिनेश खेतवाल की अध्यक्षता पर आयोजित विदाई समारोह ने वक्ताओं ने डॉ. तलनियां के शिक्षा के क्षेत्र में 34 सयालों के योगदान को अविस्मरणीय बताया। उन्होंने कहा कि जिले और राज्य स्तर पर डॉ. तलनियां ने नवाचारी प्रयासों और अकादमिक सहयोग से संस्थान को नई पहचान दिलाई। इस दौरान डायट स्टाफ ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. कमल गहतोड़ी, विनीता तलनियां, शिवराज सिंह तड़ागी, कृष्ण सिंह ऐरी, नवीन ओली, मनोज भाकुनी, पारुल शर्मा, अवनीश शर्मा, लक्ष्मीशंकर यादव, अखिलेश श्रीवास्तव, मंजू मेहता, दिनेश गड़कोटी, खिलानं...