भदोही, नवम्बर 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर बुधवार को दो दिवसीय कला क्राफ्ट एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें परिषदीय स्कूल के शिक्षकों ने कलाकृतियां और पपेट्स खिलौनों का प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने शिक्षकों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर अपना अनुभव साझा किया। इस दौरान शिक्षकों ने कलाकृतियां, पपेट्स खिलौने, पेपर क्राफ्ट स्कैचिंग वाल, हैंगिग ग्लास वर्क, पेन होल्डर, ओरिगेमी आर्ट, लिप्पन आर्ट, मधुबनी पेंटिग मॉर्डन मंडला आर्ट व इंडिया थीम पर बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट के तर्ज पर बनाई गई। कला क्रॉफ्ट के स्टालों को बारिकी से देखा और उनके द्वारा बनाए गए विभिन्न सामग्रियों की जानकारी प्राप्त की गई। आईआईटी गांधी नगर से आए प्रोफेसर तापस सेन ने भी प्रदर्शनी में लगे सभी स्टालों पर जाकर बारिकी से अवलोकन कि...