जहानाबाद, सितम्बर 5 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ढोंगरा में सोमवार से जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रधान शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षुओं के बैच के द्वारा संस्थान में पौधारोपण कर एक नई शुरुआत की गई। बताते चलें कि सभी प्रशिक्षु प्रशिक्षण के प्रतिदिन की रूटीन में प्रात: पीटी/ योगा करते हैं। दिन में समय- सारणी अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम चलता है। साथ ही संध्या में प्रतिदिन एक शैक्षिक फिल्म भी चलायी जाती है जिससे प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत उन दार्शनिक और सामाजिक परिप्रेक्ष्यों को वे अपने- अपने विद्यालय में लागू करें एवं कल के भारत के भविष्य को जो आज कक्षाओं में शिक्षा हासिल कर रहे हैं, संवार सकें। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक शशि रंजन ...