लखीसराय, जनवरी 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण (प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग-PBL) को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से डायट परिसर, लखीसराय में जिला स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, डायट प्राचार्या डॉ. वंदना कुमारी, संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह एवं मंत्रा4चेंज संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। अतिथियों ने कहा कि प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण छात्रों को केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं रखता, बल्कि उनमें समस्या समाधान, तर्कशक्ति और नवाचार की क्षमता विकसित करता है। यह 21वीं सदी के कौशलों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मेले में जिले के आठ प्रखंडों से चयनित ...