बिहारशरीफ, जुलाई 26 -- डायट नालंदा की प्रभारी प्राचार्य डॉ. फरहत का हुआ तबादला तत्काल प्रभाव से अरवल में योगदान करने का आदेश राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद ने जारी किया आदेश नूरसराय, निज प्रतिनिधि। डायट नालंदा की प्रभारी प्राचार्य डॉ. फरहत जहां को प्राचार्या के दायित्वों से मुक्त करते हुए अगले आदेश तक डायट अरवल में प्रतिनियुक्त कियागया है। उन्हें अविलंब डायट अरवल में योग्यदान देने को कहा गया है। राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद ने 24 जुलाई को यह आदेश जारी किया है। डॉ. फरहत ने शनिवार को बताया कि डायट नूरसराय नालंदा के व्याख्याता डॉ. राहुल कुमार जो पुरुष छात्रावास के प्रभारी थे, उनपर संस्थान में कार्यरत कर्मियों व श्रमिकों द्वारा पूर्व से इनके विरुद्ध आपत्तिजनक व अमानवीय व्यवहार के संबंध में आरोप लगाया जाता रहा है। 21 मई को संस्थान मे...