दुमका, अक्टूबर 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट में स्वस्थ विद्यालय परिवेश कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यालयों में स्वस्थ परिवेश बनाने और छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देना था। कार्यशाला में विद्यालयों में स्वच्छता, स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की गई। साथ ही, विद्यालयों में सकारात्मक परिवेश बनाने और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए रणनीतियों पर भी चर्चा की गई। कार्यशाला में दुमका जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल हुए। उन्होंने स्वस्थ विद्यालय परिवेश बनाने के लिए अपने विचार और अनुभव साझा किए। कार्यशाला में डायट की प्रभारी प्राचार्य मधु श्री कुमारी, संकाय सदस्य प्रियंकर परमेश, किशोर कुमार मंडल, सुब्रत गोराई, ...